बहराइच :  मुंह पर कागज की पट्टी चिपकाकर समाधान दिवस में पहुंचे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बलदेव प्रसाद

बोले कि 25 प्रार्थनापत्र दे चुका हूँ लेकिन सरकारी जमीनों से नहीं हट रहा दबंगो का कब्जा, एसडीएम ने तहसीलदार को दिया कार्यवाही का आदेश

बहराइच :  मुंह पर कागज की पट्टी चिपकाकर समाधान दिवस में पहुंचे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बलदेव प्रसाद

अमृत विचार, पयागपुर (बहराइच)। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक बलदेव प्रसाद पाण्डेय शनिवार को थाने पर आयोजित समाधान दिवस में मुंह पर सफ़ेद कागज चिपकाकर एसडीएम के सामने पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि अब तक 25 प्रार्थना पत्र दे चुका हूं, लेकिन सरकारी जमीनों पर दबंगों का कब्जा कायम है। जब तक कब्जा नहीं हटेगा तब तक संघर्ष करता रहूंगा, चाहे मुख्यमंत्री तक जाना पड़े। एसडीएम ने तत्काल तहसीलदार को पैमाइश कराकर कब्जा हटवाने का निर्देश दिया है। 

पयागपुर थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी पयागपुर के सामने शनिवार दोपहर में ग्राम झालातरहर निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक बलदेव प्रसाद पाण्डेय अपने मुंह पर सफ़ेद कागज चिपकाकर पहुंच गए।

उन्होंने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें लिखा था कि मेरे ग्राम पंचायत की अधिकांश सरकारी भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिसके बाबत जिम्मेदार अधिकारियों को अब तक 25 प्रार्थना पत्र दे चुका हूँ, पर अभी तक उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

गलत सूचना देकर कर्मचारी अधिकारी द्वारा समस्या के निस्तारण की बात कर रहे है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने मामले को संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को सीमांकन कराकर तत्काल समस्या का निस्तारण किए जाने का आदेश दिया। वही पूर्व शिक्षक ने कहा कि अगर मामले की सुनवाई नहीं हुई तो जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत करूंगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : परिषदीय विद्यालयों में बदलाव के लिए अब दिया जा सकेगा दान