बरेली: छात्रों को मतदान के प्रति किया जागरूक
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को एक दिवसीय इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब न्यू वोटर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता हुई, जिसमें जीएनएम और बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आरंभ नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रियंका ए मसीह के द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था। रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की उप-प्रधानाचार्या प्रो. अनीता पी एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन प्रो. वेलादुरई नरायनन और मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: महिला अस्पताल के हेल्थ एटीएम से हुईं दो जांचें, जिला अस्पताल में धूल फांक रहीं मशीन