ओसामा बिन लादेन के बेटे ने किया दावा, पिता ने उनके कुत्तों पर किया था केमिकल वेपन का ट्रायल
नई दिल्ली। आतंकी संगठन अलकायदा के मारे गए सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे का एक बड़ा और सनसनीखेज दावा सामने आया है। बता दें उन्होंने अपने पिता लादेन के बारे में कहा है कि वह उन्हें बचपन से ही अपने नक्शेकदम पर चलने की ट्रेनिंग देते थे। उन्हें अफगानिस्तान में बंदूक चलाने की बकायदा ट्रेनिंग दी गई थी। वहीं इतना ही नहीं लादेन ने उनके कुत्तों पर केमिकल वेपन का ट्रायल भी किया था।
ये भी पढ़ें- AgustaWestland VVIP Chopper Scam: Christian Michel की जमानत याचिका पर 6 दिसंबर को 'सुप्रीम' सुनवाई
बता दें लादेन के चौथे बेटे उमर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह एक विक्टिम थे इसलिए उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए गए बुरे समय को भूलने की कोशिश की। बता दें 41 साल के उमर अपनी पत्नी जैना के साथ फ्रांस में रहते हैं लेकिन इस समय वह कतर दौरे पर हैं। उमर बताते हैं कि उनके पिता ने एक बार उससे कहा था कि अल्लाह ने बेटे के रूप में उसे इसलिए चुना है ताकि वह उनके कामों को आगे बढ़ा सकें।
वहीं उमर ने बताया कि मेरे पिता के गुर्गों ने मेरी आंखों के सामने मेरे पालतू कुत्तों पर केमिकल वेपन ट्रायल किया था। उन्होंने कहा कि मैं इससे खुश नहीं था। मैंने उनके साथ बिताए बुरे समय को जितना हो सके, उतना भूलने की कोशिश की। यह बहुत मुश्किल था क्योंकि आप हर समय तकलीफ से गुजर रहे होते हो।
वहीं उमर ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें कभी अल कायदा में शामिल होने को नहीं कहा। लेकिन वह मुझसे कहते थे कि उनके काम को आगे बढ़ाने के लिए अल्लाह ने बेटे के रूप में मेरा चुनाव किया। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं आतंक की दुनिया के लिए नहीं बना हूं तो वह निराश हो गए थे।
ये भी पढ़ें- श्रद्धा मर्डर केस : आरोपी आफताब ने 'पॉलीग्राफ' और 'नार्को' टेस्ट के दौरान समान बातें कहीं!