बहराइच: समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने की नारेबाजी, प्रदर्शन के बाद डीएम को सौंपा ज्ञापन

बहराइच: समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने की नारेबाजी, प्रदर्शन के बाद डीएम को सौंपा ज्ञापन

अमृत विचार, बहराइच। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिले भर के आंगनबाड़ी कार्यकत्री एकत्रित हुए। सभी ने समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को संबोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को अभी कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में संबोधित करते हुए संरक्षक हरिकेश सिंह और अजय त्रिपाठी ने कहा कि पूरे जिले में कार्यकत्रियों का शोषण किया जा रहा है।

विरोध करने पर कार्यकत्रियों का उत्पीड़न शुरू कर दिया जाता है। संयोजक सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि कार्यकत्रियां सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार फुल टाइम ड्यूटी कर रही हैं। इसके बाद भी न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष सुनीता आर्य ने कहा कि छह हजार मानदेय पाने वाली कार्यकत्रियों के पास न मोबाइल है और न ही रिचार्ज के पैसे। फिर भी विभाग द्वारा एप के जरिए कई काम दिए जा रहे हैं।

कार्यकत्रियों ने नगर परियोजना केंद्रों का किराया पूरा भुगतान करने, गैर विभागीय कार्य पर रोक लगाने समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को दिया। इस दौरान उपाध्यक्ष संगीता सिंह, कोकिला शर्मा, शारदा सिंह, बिंदु शुक्ला समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

ताजा समाचार

नई काशी को देखने के लिए हर श्रद्धालु है उतावला : वाराणसी में बोले सीएम योगी
महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया पहुंची वृन्दावन, बोली -हिन्दू सनातनी युवा को जागृत करने के लिए शुरू होगी पदयात्रा 
बदायूं: दबंगों ने दो युवक पर किया जानलेवा हमला, बाइक में लगा दी आग
क्या यह एक और जुमला है... रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को लेकर राहुल गांधी ने सरकार से किया सवाल
बलरामपुर: उतरौला में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड, ATS ने दो को किया गिरफ्तार
यूपी के चौराहों और पार्क को मिलेगा नया लुक, इस जिले में कमिश्नर ने दिए अहम निर्देश