बाराबंकी : घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव

बाराबंकी : घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव

 अमृत विचार,देवा-बाराबंकी। थाना देवा अंतर्गत एक 64 वर्षीय बुजुर्ग का शव घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों ने पड़ा देखा। जिसकी सूचना पर एडिशनल एसपी पूर्णेन्दु सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्यों को एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस मामले में आने वाली पीएम रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई करने की बात कह रही है।

 

शुक्रवार की भोर थाना देवा के ढर्रेपुर मजरे साले नगर निवासी चंद्रिका प्रसाद (76) का शव उन्हीं के घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों ने पड़ा देखा। जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस समेत एडिशनल एसपी पूर्णेन्दु सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्यों को एकत्रित कर शव की आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देवा पंकज सिंह ने बताया कि साले नगर गांव में एक 64 वर्षीय व्यक्ति का शव मृतक के घर के बाहर मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के किसी भी तरह के निशान नहीं पाए गए है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कार्रवाई आने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें:-बहराइच : : पिकअप और कार की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

ताजा समाचार

रामपुर : गोकशी की योजना बनाने का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, भेजा जेल
गाजियाबाद में बड़ा हादसा: पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों के उड़े चीथड़े
Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश