सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी चुनाव पर रोक के अनुरोध वाली याचिका पर विचार करने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी चुनाव पर रोक के अनुरोध वाली याचिका पर विचार करने से किया इनकार

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों पर रोक लगाने के अनुरोध वाली एक याचिका पर विचार करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: दानीलिम्डा सीट को Congress से छीनना चाहती है BJP, अल्पसंख्यक और दलित बहुल है इलाका

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति अभय एस ओका की एक पीठ ने कहा कि समय बीतने के साथ याचिका निरर्थक हो गई है। याचिकाकर्ता 'नेशनल यूथ पार्टी' के वकील ने कहा कि वे चुनाव के लिए वार्डों के परिसीमन को चुनौती दे रहे हैं और नगर निगम चुनावों पर रोक लगाने का अनुरोध कर रहे हैं।

पीठ ने कहा कि मतदान रविवार को होना है और वह इस समय हस्तक्षेप नहीं कर सकती। याचिकाकर्ता ने दिल्ली उच्च न्यायालय के नौ नवंबर के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसके द्वारा उसने नगर निगम चुनावों में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था और याचिका खारिज कर दी थी।

ये भी पढ़ें-समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दे ध्रुवीकरण के लिए : जयराम रमेश