लखनऊ: सपा के ट्विटर हैंडल के खिलाफ दी गई तहरीर, दर्ज हो सकता है मुकदमा 

लखनऊ: सपा के ट्विटर हैंडल के खिलाफ दी गई तहरीर, दर्ज हो सकता है मुकदमा 

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में एक अधिवक्ता की तरफ से समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल के खिलाफ गोमतीनगर थाने में तहरीर दी गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता की तरफ से दी गयी तहरीर में सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से महिलाओं को लेकर अमर्यादित भाषा में कमेंट करने के आरोप लगाए गए हैं। इसको लेकर अधिवक्ता ने अपना विरोध दर्ज करते हुए एफआईआर दर्ज करने को लेकर थाने में शिकायती पत्र दिया है। सूत्रों के अनुसार इस शिकायत के आधार पर राजधानी पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर सकती है।         

ये भी पढ़ें -लखनऊ: सपा का आरोप, मतदाता सूची में गलत ढंग से काटे नाम