रामपुर : पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ फिर जारी हुआ जमानती वारंट, लोस 2019 चुनाव के समय हुआ था मुकदमा दर्ज

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व सांसद जयाप्रदा की आचार संहिता के उल्लघंन के मामले की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है। गुरुवार को कोर्ट पेश न होने के कारण पुन: जमानती वारंट जारी किए गए है। अब इस मामले की सुनवाई 8 दिसंबर को होगी।
जयाप्रदा 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी थीं। इनके खिलाफ स्वार थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। उन पर आरोप है कि स्वार थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में उन्होंने 19 अप्रैल 2019 को एक सड़क का उद्घाटन किया। इसका वीडियो वायरल हुआ था।
जिसमें आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमपीएल मजिस्ट्रेट ट्रायल निशांत मान की कोर्ट में चल रही है। सुनवाई के दौरान लगातार गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने पूर्व सांसद जयाप्रदा नाहटा के खिलाफ जमानती वारंट किया गया था।
गुरुवार को कोर्ट में पेश न होने के कारण पुन: जमानती वारंट जारी किए गए है, अब इस मामले की सुनवाई 8 दिसंबर को होगी। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि पूर्व सांसद के कोर्ट में पेश न होने के कारण उनके खिलाफ दुबारा जमानती वारंट जारी किए है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर की सांसद रही, लेकिन सपा के शासन में रुकने का नहीं था अधिकार: जयाप्रदा