Kanpur Loot : बदमाशों ने सब्जी व्यापारी को पीटकर लूटे 25 हजार रुपये, घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर पड़ी मिली बाइक
Kanpur Loot कानपुर के बिधनू में बदमाशों ने सब्जी व्यापारी से की लूट।

Kanpur Loot कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में आरओबी पुल के नीचे चार बदमाशों ने सब्जी व्यापारी को मरणासन्न कर 25 हजार रुपये और बाइक लूट ली। घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर व्यापारी की बाइक पड़ी मिली है। पुलिस ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Loot बिधनू थाना क्षेत्र में आरओबी पुल के नीचे चार बदमाशों ने बुधवार सुबह बाइक सवार सब्जी व्यापारी को मरणासन्न कर 25 हजार रुपये और बाइक लूट ले गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने व्यापारी को बीच रास्ते में देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।
कुमहुपुर निवासी सब्जी व्यापारी हरिकिशन साहू उर्फ चिन्नी बुधवार सुबह करीब तीन बजे नौबस्ता मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान आरओबी पुल के नीचे खड़े चार बदमाशों ने डंडा मारकर बाइक से गिरा दिया। इसके बाद लाठी-डंडे से पिटाई करने के बाद जेब में पड़े 25 हजार रुपये नकद और बाइक लूटकर फरार हो गए।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो घायल व्यापारी की बाइक घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूर ट्रीटमेंट प्लांट रोड पर पड़ी मिली है। वहीं, घायल व्यापारी का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।