सीतापुर: 500 बंदियों को निरक्षर से साक्षर बनाया, शिव नाडर फाउंडेशन का मिला सहयोग
सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि शिव नाडर फाउंडेशन ने हमारी बात को स्वीकार किया और अपने कुछ लोगों को भेजकर इसकी शुरुआत कराई।
सीतापुर, अमृत विचार। यूपी की सीतापुर जिला जेल में कैदियों को साक्षर बनाया जा रहा है। सुरेश कुमार सिंह (जेल अधीक्षक, सीतापुर) ने बताया कि मैंने महसूस किया कि कई बंदी ऐसे आते हैं जो निरक्षर होते हैं, केवल अंगूठा लगाते हैं। मैंने सोचा कि हम उन्हें इतना साक्षर बना दे कि वे अपना नाम, पता आदि लिख सके। इसके लिए शिव नाडर फाउंडेशन से हमने बात की।
सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि शिव नाडर फाउंडेशन ने हमारी बात को स्वीकार किया और अपने कुछ लोगों को भेजकर इसकी शुरुआत कराई। अभी तक हमने करीब 500 बंदियों को निरक्षर से साक्षर बना दिया है। ये प्रक्रिया निरंतर जारी है।
ये भी पढ़ें : UP: बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौत, 15 घायल