अयोध्या: सांसद की अध्यक्षता में 43 योजनाओं पर हुई चर्चा, जनप्रतिनिधियों ने उठाईं समस्याएं
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में 43 योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद लल्लू सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्ता पूर्ण कराएं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याएं व लम्बित परियोजनाओं को बैठक के दौरान उठाया।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा विगत माह दिशा की बैठक के संबंध में विवरण प्रस्तुत किया गया। विस्तृत बिंदुओं पर विवरण मुख्य विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक द्वारा प्रस्तुत किया गया। समीक्षा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना समेत कई अन्य के बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत लगाई जाने वाली टंकी/सप्लाई पाइप लाइन की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति बनाये रखने हेतु समस्त कार्य समय से पूर्ण कराएं। उन्होंने अस्थायी गौशालाओं में निराश्रित गोवंशों का व्यौरा रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बैठक की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं की लाभार्थियों की सूची व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जनप्रतिनिधिगणों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में सांसद अम्बेडकरनगर रितेश पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायकगण वेद प्रकाश गुप्त, रामचन्द्र यादव, डॉ. अमित सिंह चौहान, सीडीओ अनीता यादव समेत कई प्रशासनिक अकिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: मॉडल प्रेजेंटेशन में शाश्वत की टीम को मिला पहला स्थान