बरेली: 300 बेड अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, पहुंचे 509 मरीज
कमिश्नर के आदेश के बाद लगातार बढ़ रही ओपीडी में मरीजों की संख्या
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के चलते जिला अस्पताल तक आने वाले अधिकांश रास्ते बंद कर दिए गए हैं इससे यहां आने वाले मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। बीते दिनों कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने ओवरब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही जिला अस्पताल स्थित सरकारी कर्मचारियों के आवास के पीछे दीवार को तोड़कर रास्ता बनाने का आदेश दिया था।
ये भी पढ़ें- बरेली: मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अधिकारी दे रहे हैं गलत सूचना
रास्ता बनाया गया लेकिन मरीजों की परेशानी दूर नहीं हुई। जिसके चलते कमिश्नर ने 300 बेड अस्पताल में जिला अस्पताल में संचालित ओपीडी के अधिकांश विभाग 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेश दिए थे।
इस आदेश का असर मंगलवार को नजर आया। यहां सुबह 8 से 2 बजे तक चली ओपीडी में रिकॉर्ड कुल 509 मरीजों को इलाज के साथ परामर्श दिया गया। विभागों को शिफ्ट हुए करीब पांच दिन का समय बीत गया है। यहां दंत, नेत्र, त्वचा, एआरवी, एनसीडी समेत तीन फिजिशियन सेवाएं दे रहे हैं।
अब 300 बेड का अस्पताल हो सकेंगी पैथोलॉजी जांचे
कमिश्नर के आदेश के बाद भले ही यहां ओपीडी शिफ्ट की गई थी लेकिन यहां आने वाले कुल मरीजों में करीब 20 फीसदी मरीजों को डॉक्टर खून, बलगम, मूत्र समेत अन्य प्राथमिक जांच भी लिख रहे हैं लेकिन 300 बेड अस्पताल स्थित पैथोलॉजी में इन जांचों में उपयोग होने वाले रि-एजेंट उपलब्ध नहीं थे जिस कारण मरीजों को जांच के लिए जिला अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे थे। मंगलवार की शाम तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से लैब में रि-एजेंट उपलब्ध करा दिए गए हैं। अब प्राथमिक जांचों के लिए जिला अस्पताल का रुख नहीं करना पड़ेगा।
डॉक्टरों को दिए सख्त निर्देश, मरीज न हो परेशान
300 बेड जिला अस्पताल में संचालित ओपीडी के विभागों के शिफ्ट होने के बाद यहां आने वाले मरीजों की संख्या में 20 फीसदी की गिरावट आ गई है। वर्तमान में जिला अस्पताल में दो फिजिशियन, दो हड्डी रोग विशेषज्ञ, एक नाक-कान गला रोग विशेषज्ञ समेत अन्य डॉक्टर ओपीडी कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को ओपीडी बंद होने के बाद एडीएसआईसी ने सभी डॉक्टरों के साथ बैठक कर समय से ओपीडी में मौजूद रहने और लापरवाही की शिकायत पर कार्रवाई करने को चेताया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा सरकार की प्राथमिकता नागरीक अधिकार और जनता की सुरक्षा- मंत्री धर्मपाल सिंह