जगन्नाथ मंदिर के अंदर की तस्वीरें खींचकर फेसबुक पर डालने को लेकर बांग्लादेशी यूट्यूबर गिरफ्तार

जगन्नाथ मंदिर के अंदर की तस्वीरें खींचकर फेसबुक पर डालने को लेकर बांग्लादेशी यूट्यूबर गिरफ्तार


पुरी। श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में 23 वर्षीय बांग्लादेशी यूट्यूबर (यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाला) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंदिर के अंदर कैमरे का इस्तेमाल वर्जित है। अधिकारी ने बताया कि अपराध संज्ञेय नहीं था, इसलिए बाद में एक स्थानीय अदालत ने उसे जमानत दे दी। 

ये भी पढ़ें- आतंकी साजिश पर एक और वार! BSF ने अमृतसर बॉर्डर पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

एक सप्ताह पहले आरोपी आकाश चौधरी द्वारा फेसबुक पर अपलोड की गईं तस्वीरें कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो गईं थीं, जिसके चलते 12वीं सदी के इस मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। अधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने यहां सिंहद्वार थाने में बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र के निवासी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वृंदावन के लिए रवाना हो चुके चौधरी को पुलिस ने वापस बुलाया, जिसके बाद वह सोमवार को पुरी लौट आया। 

चौधरी के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करके गर्भगृह की तस्वीरें खींचने और फेसबुक पर डालने के आरोप में श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम, 1954 और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उसका फोन और पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया। बाद में युवक को एक स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई। 

ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: रवि किशन का गाना ‘बीजेपी के गुजरात बा’ का टीजर रिलीज