चित्रकूट : बकरी चोरी के आरोपियों की बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दो को पकड़ा

अमृत विचार, चित्रकूट। बकरियां चुराने आए आरोपियों के वाहन को गांववालों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह दो आरोपी वाहन लेने आए तो इनको पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
मारकुंडी थाना क्षेत्र के टिकरिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित गांव मनगवां में रविवार देर रात बोलेरो से कुछ लोग बकरियां चुराने पहुंचे थे। गांववालों को इसकी भनक मिली तो इनको घेर लिया। गांववालों ने पत्थर रास्ते में रखकर वाहन रोक लिया और इसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे।
गांववालों को इस आशा में कि ये सुबह वाहन लेने जरूर आएंगे, इनकी ताक में थे। सुबह जब दो लोग बोलेरो लेने पहुंचे तो गांववालों ने इनको दबोच लिया और मारकुंडी पुलिस को सौंप दिया। थाने के एसआई जय प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मनगवां पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और बाकी की तलाश की जा रही है।