ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईटानगर के डोनी पोलो हवाईअड्डे से पहली उड़ान को दिखाई हरी झंडी
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कोलकाता के रास्ते ईटानगर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान को हरी झंडी दिखाई। अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर के होलोंगी में डोनी पोलो हवाई अड्डे से यह पहली उड़ान है। सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नयी दिल्ली से उड़ान को हरी झंडी दिखाई।
ये भी पढ़ें- होंडा कार्स ने मारुति सुजुकी टोयोत्सु के साथ वाहन स्क्रैपिंग के लिए किया करार
इस कार्यक्रम में कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े। इंडिगो के प्रधान सलाहकार आर के सिंह ने कहा कि ईटानगर एयरलाइन का 75वां घरेलू गंतव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। यह राज्य का चौथा हवाई अड्डा है।
ये भी पढ़ें- C4D Partners को भारतीय स्टार्टअप में निवेश के लिए मिली सेबी की मंजूरी