बांदा : एचटी लाइन में सरिया छू जाने से करंट की चपेट में आया युवक, मौत 

बांदा : एचटी लाइन में सरिया छू जाने से करंट की चपेट में आया युवक, मौत 

बांदा, अमृत विचार। निर्माणाधीन मकान में सरिया उठाते समय ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में लोहे का सरिया छू जाने से युवक करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन उपचार होने से पहले ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घरवालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

गिरवां थाना क्षेत्र के तरखरी गांव निवासी नीलेश कुमार त्रिपाठी (40) पुत्र देवीदयाल यहां शहर के झील का पुरवा में अपने रिश्तेदारों के मकान में किराए से रहता था। वह पेशे से ड्राइवर था। उसने झील का पुरवा के ही समीप आईटीआई कालेज के पीछे प्लाट खरीदा था। उस प्लाट में वह मकान बनवा रहा था।

निर्माणाधीन मकान में छत डालने की तैयारी चल रही थी। उसी के लिए सरिया कटवाई जा रही थी। सरिया काटते समय एक सरिया ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में छू गई। इससे करंट की चपेट में आकर नीलेश झुलस गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो उसे उठाकर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के बड़े भाई बबलू तिवारी ने बताया कि नीलेश ड्राइवरी करता था। पिता के नाम 40 बीघा जमीन है। सरिया हाईटेंशन लाइन में छू जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी कल्याणी के अलावा एक पुत्र छोड़ गया है। घरवालों का आरोप है कि घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइनें गुजरी हुई हैं। कई बार बिजली विभाग को लाइन हटाने के लिए कहा गया, लेकिन विभाग के उच्चाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके पूर्व भी कई हादसे हो चुके हैं।

ताजा समाचार

24 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था ‘भारत रत्न’ सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन
24 अप्रैल : God of cricket कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, जानिए आज हुई थी इत्तिहास में कौन-सी घटना 
लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद