जौनपुर : एडीएम भू-राजस्व रजनीश राय बने प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट
By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सिविल सेवा संघ (प्रशासकीय शाखा) की रविवार को लखनऊ में साधारण सभा संपन्न हुई विशेष बैठक में सर्वसम्मति से जिले के अपर जिलाधिकारी (भू राजस्व) रजनीश राय को उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट) चुना गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान प्लूटो ऑडिटोरियम में प्रदेश के समस्त पीसीएस अधिकारियों की साधारण सभा की विशेष बैठक संपन्न हुई, जिसमें जौनपुर जिले में अपर जिलाधिकारी (भू राजस्व) के पद पर तैनात रजनीश राय को उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट) चुना गया है।
श्री राय को प्रदेश उत्तरप्रदेश पीसीएस एसोसिएशन का उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट) चुने जाने पर शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है कि वे इस पद का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे, ताकि संघ की गरिमा बनी रहै ।