दक्षिण मध्य रेलवे करेगा 20 साप्ताहिक विशेष ट्रेनों का परिचालन
हैदराबाद। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) दिसंबर में काचेगुडा-तिरुपति-काचेगुडा के बीच 20 साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा।
ये भी पढ़ें - राजस्थान में गुटबाजी को लेकर कठोर निर्णय ले सकती है कांग्रेस
एससीआर ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विशेष रेलगाड़ियां काजीपेट, वारंगल और विजयवाड़ा होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 07473 काचेगुडा-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल 02, 09, 16, 23 और 30 दिसंबर को काचेगुडा से शाम 17़ 20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07़ 20 बजे तिरुपति पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07474 तिरुपति-काचेगुडा साप्ताहिक स्पेशल तिरुपति से 03, 10, 17, 24 और 31 दिसंबर को शाम 19़ 30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09़ 10 बजे काचेगुडा पहुंचेगी। ये विशेष रेलगाड़ियां दोनों दिशाओं में मलकाजगिरी, जनगांव, काजीपेट, वारंगल, महबूबाबाद, दोर्नाकल, खम्मम, माधिरा, विजयवाड़ा, तेनाली, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर और रेनीगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी।
ये भी पढ़ें - कलाकृतियों को किफायती बनाने के लिए CIMA ने लगाया मेला