अयोध्या: थाना समाधान दिवस में एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिए निर्देश
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में पहुंचे अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
शनिवार को थाना पूराकलंदर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने फरियादियों की शिकायती सुनीं। समस्याओं के निस्तारण के लिए एसएसपी ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम को मौके पर जाकर मामले की जांच कराकर निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- मायावती ने कसा तंज, कहा- बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार को कोसते हैं लोग
उनका कहना है कि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होगा। पीड़ित व्यक्ति को निष्पक्षता के साथ न्याय मिलेगा। उन्होंने जनपद के सभी पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है। उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।