उन्नाव: खंडित व पुरानी मूर्तियों के एकत्रीकरण के लिए चलाया गया अभियान

उन्नाव: खंडित व पुरानी मूर्तियों के एकत्रीकरण के लिए चलाया गया अभियान

अमृत विचार, उन्नाव। शहर में अब खंड़ित व पुरानी पड़ी मूतियों को एकत्र करने का अभियान चलाया जाएगा। अमित मिश्रा द्वारा शुरू की गई इस मुहिम की शुरुआत आज सदर विधायक पंकज गुप्ता व अरुण सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर शुरूआत किया। इस अभियान की शुरूआत आज लखनऊ बाईपास स्तिथ माँ पूर्णादेवी धाम मंदिर से की गई।

दरसल दीपावली व छठ पूजा के बाद अधिकांश जगह पर देवी देवताओं की खंड़ित व पुरानी मूर्तियां, कैलेण्ड़रों को लोग किसी नहर पुल व पीपल पेड़ के पास रख देते है। जो मूर्तियां कही न कही लोगों के पैरों तले पड़ जाती है। सदर विधायक पंकज गुप्ता व जिला पंचायत सदस्य अरूण सिंह ने पुरानी खंण्ड़ित पड़ी मूतिर्यो का एकत्रीकरण करने का अभियान चलाया है।

इस अभियान के लिए एक छोटी गाड़ी को तैयार किया गया है जो घर घर मोहल्ले में जाकर लोगो के घरों से मूर्तियों का एकत्रीकरण करके माँ पूर्णादेवी धाम मंदिर में रखी जायेगी। फिर पूरे विधि विधान से पूजा- अर्चना करके मूर्ति विषर्जन किया जायेगा। खंण्ड़ित मूर्तियों के घर-घर से लाने, रोड़ व नहरो के पास पड़ी मूर्तियों के एकत्रीकरण की मुहिम अमित मिश्रा ने प्रारंभ किया।

Untitled(23)

इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि ये बहुत सराहनीय कार्य है। हम सबका कर्तव्य बनता हैं कि हम अपने देवी देवताओं का सम्मान करें। अरुण सिंह ने देवी देवताओं की पूजा- अर्चना करने के बाद लोगों से सड़क व नहरों पर मूर्तियां न फेंकने की अपील किया।

 उन्होंने कहा कि अब गाड़ी आपके मोहल्ले के घरों तक आयेगी। जिसको आप अपने घर की पुरानी पड़ी मूर्तियां व कैलेण्डर दे सकते है। इस अभियान की शुरूआत लखनऊ बाईपास स्तिथ माँ पूर्णादेवी धाम मंदिर से की गई। अमित मिश्रा ने इस मुहिम में अधिक से अधिक लोगो के जुड़ने की अपील की है।