Kanpur : ई-बसों के टर्मिनस प्वाइंट पर पांच और चार्जिंग सेंटर होंगे तैयार, 11 रूटों पर हो रहा 98 बसों का संचालन
कानपुर में ई-बसों के लिए बन रहा चार्जिंग सेंटर।

कानपुर में ई-बसों के टर्मिनस प्वाइंट पर पांच और चार्जिंग सेंटर तैयार होंगे। केसीटीएसएल की ओर से तैयारियां शुरू हुई है। अभी तक 11 रूटों पर हो 98 बसों का संचालन रहा है।
कानपुर, अमृत विचार। केसीटीएसएल महानगर में टर्मिनस प्वाइंट पर पांच और चार्जिंग सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही इन सेंटरों के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी जाएगी। वहीं फजलगंज में एक चार्जिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया है, जिसकी शुरुआत दिसंबर में कर दी जाएगी।
केसीटीएसएल के एमडी लव कुमार ने बताया कि ई-बसों के बेहतर संचालन के लिए अहिरवां के अलावा फजलगंज में एक चार्जिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया है। इसके अलावा भविष्य में ई-बसों के टर्मिनस प्वाइंट में भी चार्जिंग सेंटर खोलने की योजना बनाई जा रही है। सिटी के 11 रूटों में 98 बसों सहित सौ बसों का संचालन किया जा रहा है। कई रूटों पर टर्मिनस प्वाइंट में चार्जिंग सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
चकेरी के अहिरवां में ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जा चुका है। एक और चार्जिंग स्टेशन के लिए पांच एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। शहर में ई-बसों की सुविधा बढ़ाने के लिए 270 बसों की मांग की गई है। बसों की संख्या बढ़ने पर एक और डिपो की आवश्यकता रहेगी।
जीपीएस के माध्यम से ई-बसों की निगरानी करने के लिए सिटी में नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी में कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। तैयार हो रहा है। केसीटीएसएल के अधिकारियों के मुताबिक ई-बसों का कंट्रोल रूम नए साल की शुरुआत तक शुरू हो है।