Kanpur : ई-बसों के टर्मिनस प्वाइंट पर पांच और चार्जिंग सेंटर होंगे तैयार, 11 रूटों पर हो रहा 98 बसों का संचालन

कानपुर में ई-बसों के लिए बन रहा चार्जिंग सेंटर।

Kanpur : ई-बसों के टर्मिनस प्वाइंट पर पांच और चार्जिंग सेंटर होंगे तैयार, 11 रूटों पर हो रहा 98 बसों का संचालन

कानपुर में ई-बसों के टर्मिनस प्वाइंट पर पांच और चार्जिंग सेंटर तैयार होंगे। केसीटीएसएल की ओर से तैयारियां शुरू हुई है। अभी तक 11 रूटों पर हो 98 बसों का संचालन रहा है।

कानपुर, अमृत विचार। केसीटीएसएल महानगर में टर्मिनस प्वाइंट पर पांच और चार्जिंग सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही इन सेंटरों के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी जाएगी। वहीं फजलगंज में एक चार्जिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया है, जिसकी शुरुआत दिसंबर में कर दी जाएगी।

केसीटीएसएल के एमडी लव कुमार ने बताया कि ई-बसों के बेहतर संचालन के लिए अहिरवां के अलावा फजलगंज में एक चार्जिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया है। इसके अलावा भविष्य में ई-बसों के टर्मिनस प्वाइंट में भी चार्जिंग सेंटर खोलने की योजना बनाई जा रही है। सिटी के 11 रूटों में 98 बसों सहित सौ बसों का संचालन किया जा रहा है। कई रूटों पर टर्मिनस प्वाइंट में चार्जिंग सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

चकेरी के अहिरवां में ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जा चुका है। एक और चार्जिंग स्टेशन के लिए पांच एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। शहर में ई-बसों की सुविधा बढ़ाने के लिए 270 बसों की मांग की गई है। बसों की संख्या बढ़ने पर एक और डिपो की आवश्यकता रहेगी।

जीपीएस के माध्यम से ई-बसों की निगरानी करने के लिए सिटी में नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी में कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है।  तैयार हो रहा है। केसीटीएसएल के अधिकारियों के मुताबिक ई-बसों का कंट्रोल रूम नए साल की शुरुआत तक शुरू हो है।

 

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में