सुल्तानपुर: ...तो नंबर प्लेट बदलकर चल रहा शराब तस्करी का गोरखधंधा, ऐसे खुली पोल
14.jpg)
अमृत विचार, कूरेभार, सुल्तानपुर। हरियाणा से प्रांत से शराब तस्करी के लिए बिहार जा रही लक्जरी बस का नंबर प्लेट बदलकर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रही थी। मंगलवार को एसटीएफ व कूरेभार पुलिस ने जिस वोल्बो बस को पकड़ा है, पुलिस की तफ्तीश में उस नंबर की बस अमेठी में खड़ी है। पुलिस ने धोखाधड़ी में केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मुजेश गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के समीप मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज एसटीएफ टीम को हरियाणा प्रान्त की अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पीके ट्रांसपोर्ट कंपनी की लग्जरी बस संख्या यूपी 72 एटी 9391 बिहार प्रान्त ले जाने की सूचना मिली।
एसटीएफ टीम ने जब लग्जरी बस का पीछा किया तो आगे चल रही इको स्पोर्ट्स कार ने 123 किलोमीटर पर बस चालक को इशारा करते हुए अयोध्या मार्ग से होते हुए सिवान बार्डर की तरफ चलने का संकेत दिया। लग्जरी बस जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से नीचे उतरने लगी तो एसटीएफ टीम इंचार्ज रणेन्द्र कुमार सिंह ने तत्काल कूरेभार पुलिस को सूचना देते हुए इको स्पोर्ट्स व लग्जरी बस को घेरने को कहा।
गस्त पर निकले सब इंस्पेक्टर श्रीराम मिश्रा अपने हमराही के साथ बिना देर किए मुजेश तिराहे पर दोनों वाहनों को घेर लिया। सामने पुलिस की गाड़ी देख कार व बस पर सवार अवैध शराब तस्कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया। पुलिस की पकड़ में आयी लग्जरी बस नम्बर यूपी 72 एटी 9391 जो पड़ोसी जिला अमेठी के गौरीगंज नीलम ट्रेबेल्स के प्रोपराइटर कृष्णा नन्द पांडेय के नाम दर्ज मिला।
पुलिस तफ्तीश के बाद पकड़ा गया बस नम्बर फर्जी निकला। पुलिस ने बस मालिक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस की गिरफ्त में पकड़ी गई बस नम्बर देख दंग रह गया। जबकि आज भी नीलम ट्रेबेल्स की बस यूपी 72 एटी 9391 गौरीगंज में खड़ी है। एसओ ने बताया कि मामले में हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है।