शिक्षा पद्धति में भारतीय संस्कृति एवं आधुनिक शिक्षा के तत्व समाहित हों: डा. सुभाष 

शिक्षा पद्धति में भारतीय संस्कृति एवं आधुनिक शिक्षा के तत्व समाहित हों: डा. सुभाष 

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार ने बुधवार को कहा कि ज्ञान केंद्रीत 21वीं सदी में देश में ऐसी शिक्षा पद्धति जरूरी है जो भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़ी हो और जिसमें आधुनिक शिक्षा के तत्व भी समाहित हों।

ये भी पढ़ें - Supreme Court: बेलगाम सीमा विवाद पर 18 साल बाद होगी 'सुप्रीम' सुनवाई

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति इस पर पूरी तरह से खरी उतरती है और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) प्रौढ़ शिक्षा सहित सभी को शिक्षा प्रदान करने की दिशा में सराहनीय योगदान दे रहा है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के 33वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी ज्ञान की सदी है और नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति सभी को शिक्षा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण आधार है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बहुभाषी, बहुविषयक और समग्र शिक्षा के तीन आधार स्तंभों पर खास जोर दिया गया है ताकि आज के बच्चों को पोषित, प्रेरित एवं विकसित किया जा सके । डा. सरकार ने कहा कि ऐसा इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज जो बच्चे अभी 5-15 वर्ष आयु वर्ग के हैं, वे तब युवा हो जायेंगे जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मना रहा होगा।

उन्होंने कहा कि एनआईओएस ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से पूरा किया है जिसमें बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन में 7 करोड़ छात्रों को प्रमाणन प्रदान करना, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार पेश करना आदि शामिल हैं। शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में देश में ऐसी शिक्षा पद्धति जरूरी है जो भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़ी हो और जिसमें नये घटनाक्रम पर आधारित आधुनिक शिक्षा के तत्व समाहित हों।

उन्होंने कहा कि एनआईओएस ने इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है । संस्थान ने शिक्षा प्राप्त करने वालों, शिक्षकों, पाठकों के लिये ई लाइब्रेरी प्लेटफार्म, वर्चुअल प्लेटफार्म शुरू किया है । साथ ही दीक्षा प्लेटफार्म पर भी छात्रों के लिये सामग्री उपलब्ध करायी गई है।

ये भी पढ़ें - साबी अहमद खान अजमेर दरगाह के नये कार्यकारी नाजिम नियुक्त

ताजा समाचार

फिल्म 'बड़े मियां, छोटे मियां' की रिलीज के 26 साल हुए पूरे होने पर रवीना टंडन ने जताई खुशी
Bahraich violence: पुलिस और प्रशासनिक अमले पर गिर सकती है गाज, इन अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई
नायब सिंह सैनी: सुर्खियों से दूर रहने वाले नेता से हरियाणा में शीर्ष पद पर काबिज होने तक का सफर
पीलीभीत: हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.43 लाख ठगे, अब सीएम से की शिकायत
बढ़ती अर्थव्यवस्था, जनसंख्या वृद्धि से भारत में कार्बन-बहुल उत्पादों की मांग बढ़ेगीः मूडीज
Unnao में पुलिस ने पकड़ा इतने लाख के नकली नोटों का जखीरा...बनाने के उपकरण भी बरामद, जानिए पूरा मामला