मुरादाबाद : निर्यातक के बेटे के गले से लूटी चेन, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सरेराह वारदात से दशक में नवीं का छात्र, गले से चेन लूटने व मारपीट के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर के रामगंगा विहार में एक निर्यातक के नाबालिग पुत्र के गले से चेन लूटने व बेरहमी से मारपीट कर उसे घायल करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। निर्यातक की तहरीर पर एक अस्पताल के दो कर्मचारियों के खिलाफ लूटपाट व मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए सिविल लाइंस पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
कटघर थाना क्षेत्र में पीतलनगरी के रहने वाले संदीप सिंह के मुताबिक वह एएस हैण्डीकाफ्रट के मालिक व निर्यातक हैं। उनका 13 वर्षीय पुत्र सौम्य प्रताप सिंह सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल मे कक्षा 9वीं का छात्र है। 16 नवंबर को करीब 03.45 बजे दिन में वह अपने दोस्त वशिष्ट पुरी पुत्र ऋषि पुरी निवासी ए-47 दीनदयाल नगर फेस-2 साई मंदिर के सामने एमडीए के घर गया। शाम करीब छह बजे सौम्य प्रताप सिंह अपने दोस्त दक्ष के बर्थडे की दावत मे मोती महल हाई स्ट्रीट गया। रात साढ़े आठ बजे दावत खाकर वह इलैक्ट्रिक स्कूटी से वापस घर लौटने लगा। तब सौम्य के साथ उसका दोस्त वशिष्ट पुरी व दक्ष भी वाहन पर सवार थे। तीनों गोयल माल व आरएसडी हास्पिटल के सामने की सड़क पर थे। तभी दो तीन लोग वहां खडे मिले। उनमें से दो लोगों ने मोटरसाइकिल से सौम्य और उसके दोस्तों का पीछा शुरू कर दिया।
एमआईटी तिराहे पर क्यूटनेस के सामने लात मारकर उन्होंने स्कूटी गिरा दी। फिर तीनों किशोरों को पीटना शुरू कर दिया। मौका पाकर वशिष्ट पुरी और दक्ष भाग निकले। जबकि सौम्य प्रताप सिंह को हमलावरों ने लात घूसों पीटते हुए सड़क पर घसीटा। तब सौम्य के गले में पांच तौले की सोने की चेन थी। हमलावरों ने गले की चेन लूट ली। मोबाइल तोडते हुए कपडे फाड डाले। मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ ने हमलावरों के चंगुल से सौम्य को बचाया। सरेराह मारपीट व लूटपाट से सौम्य गहरे सदमे में है। 18 नवंबर को शाम शाम करीब पांच बजे रामगंगा बिहार चौकी प्रभारी के साथ निर्यातक घटना स्थल पहुंचे।
सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश हुई। छानबीन में पता चला कि हमलावर आरएसडी हास्पिटल के कर्मचारी है। अस्पताल गेट पर लगे कैमरे की मदद से हमलावरों में से एक की पहचान शमशाद के रूप में हुई। दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लूटपाट और मारपीट की घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन खामोश है। पीड़ित निर्यातक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक नामजद समेत तीन हमलावरों के खिलाफ लूटपाट व मारपीट जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाबत इंस्पेक्टर सिविल लाइन गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : प्रेरणा कैंटीन में स्वादिष्ट भोजन बनाएंगी समूह की सदस्य