मुरादाबाद  : प्रेरणा कैंटीन में स्वादिष्ट भोजन बनाएंगी समूह की सदस्य

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

योजना : स्वयं सहायता समूह के चयन की प्रक्रिया शुरू, उचित मूल्य पर मिलेगा घर जैसा खाना

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हर ब्लॉक में खुलेगी एक कैंटीन

मुरादाबाद,अमृत विचार। अब हर ब्लॉक में समूह की बहनों द्वारा बनाया गया स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रशासन नई पहल करने जा रहा है। ब्लॉक कार्यालय में प्रेरणा कैंटीन खुलेंगी। इच्छुक समूह के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में विकास भवन में कैंटीन की शुरुआत की जाएगी। अधिकारियों का दावा है कि कैंटीन में उचित मूल्य पर घर जैसा खाना मिलेगा।  राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में 7000 समूह का गठन किया गया है। 

वर्तमान में 6000 समूह सक्रिय हैं। इनमें विभिन्न उत्पादनों के जरिए 60,000 महिलाएं स्वरोजगार कर रही हैं। प्रशासन की मंशा है कि हर ब्लॉक में प्रेरणा कैंटीन खोली जाए। इससे होने वाली आय से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी। जिले के आठ ब्लॉकों में खाना बनाने में रुचि रखने वाली महिलाओं को चयन किया जाएगा। 

आचार संहिता लगने से पहले होगी शुरुआत 
आयुक्त स्वत: रोजगार राजनाथ प्रसाद भगत ने बताया कि 2020 से कागजों में प्रेरणा कैंटीन खोलने की कवायद चल रही है। इस बार इस कवायद को परवान चढ़ाना है। उम्मीद है कि आचार संहिता लगने से पहले विकास भवन में कैंटीन की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके लिए आठ समूहों का प्रस्ताव मिला है। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर एक समूह का चयन कर शुरुआत करा दी जाएगी। शुरू में ब्रेड पकौड़ा, पकौड़ी, समोसा, चाय, कॉफी समेत अन्य खाद्य सामग्री मिलेंगी। अच्छे परिणाम आने के बाद दाल, रोटी, सब्जी भी उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : 30,000 अभिभावकों के खाते में नहीं पहुंचा यूनिफार्म का पैसा, शिकायत पर भी गंभीरता नहीं दिखा रहे अधिकारी

संबंधित समाचार