ग्रीनप्लाई का चौथी तिमाही में मुनाफा 41.5 प्रतिशत घटकर 16.6 करोड़ रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। प्लाईवुड उद्योग की अग्रणी कंपनियों में से एक ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 41.45 प्रतिशत घटकर 16.60 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 28.36 करोड़ रुपये रहा था।

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी की परिचालन आय 8.16 प्रतिशत बढ़कर 648.77 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 599.78 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोज तुलस्यान ने कहा, ‘‘ चुनौतीपूर्ण बाजार परिदृश्य में चौथी तिमाही के लिए प्लाईवुड व्यवसाय में वृद्धि संतोषजनक रही।

उच्च ब्रांड प्रचार व्यय के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ‘मार्जिन’ सुधार के साथ 9.2 प्रतिशत हो गया।’’ समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ 31.12 प्रतिशत बढ़कर 91.72 करोड़ रुपये हो गया। एकीकृत राजस्व 14.11 प्रतिशत बढ़कर 2,487.58 करोड़ रुपये रहा।  

यह भी पढ़ें:-Pahalgam attack: 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं और...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया बेहद घटिया बयान

संबंधित समाचार