रामपथ चौड़ीकरण: अयोध्या में मुआवजे को लेकर थम नहीं रहा आक्रोश, व्यापारियों ने दिया यह अल्टीमेटम

रामपथ चौड़ीकरण: अयोध्या में मुआवजे को लेकर थम नहीं रहा आक्रोश, व्यापारियों ने दिया यह अल्टीमेटम

अमृत विचार, अयोध्या। सआदतगंज से नयाघाट तक करीब 13 किमी लम्बे रामपथ के चौड़ीकरण में मुआवजा वितरण को लेकर प्रभावितों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। प्रभावित लोगों के साथ अयोध्या व्यापार मंडल ने रविवार को रेजीडेंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। साथ ही प्रशासन से सहमति के आधार पर कार्ययोजना को बढ़ाने के लिए लिखित वादा 48 घंटे में पूरा न किये जाने पर 22 नवम्बर को अयोध्या धाम में बाजार बंदी करने का अल्टीमेटम दिया है।

व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्त नंदू ने बताया अयोध्या के समस्त व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक शनिवार देर शाम को श्रृंगारहाट में हुई। बैठक में भक्तिपथ एवं रामपथ कार्ययोजना में प्रशासन द्वारा किये गये वादे से मुकरने पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया की प्रशासन अपने किये वादा सहमति के आधार कार्ययोजना को बढ़ाने और किये गये वादों को लिखित रूप से यदि 48 घंटे में नहीं देगा तो मंगलवार को एक दिवसीय अयोध्याधाम की बाजार बंदी करायी जायेगी।

यदि प्रशासन फिर भी नहीं माना तो आने वालो दिनो में अनिश्चितकालीन बाजारबंदी के साथ आने वाले नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार भी किया जाएगा। प्रेम सागर मिश्र, राधेश्याम गुप्त, सुफल चन्द्र मौर्या, विनोद आदि व्यापारी शामिल रहे।