कतर में पहुंचा भगोड़ा जाकिर नाइक, FIFA वर्ल्ड कप के बीच देगा भाषण

कतर में पहुंचा भगोड़ा जाकिर नाइक, FIFA वर्ल्ड कप के बीच देगा भाषण

कतर। फीफा वर्ल्ड कप के बीच विवादास्पद इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक कतर पहुंच गए हैं। भारत में भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक वर्ल्ड कप के दौरान धार्मिक प्रवचन देने कतर पहुंच गया है। जाकिर नाइक भारत के सबसे वांछित भगोड़ों में से एक है। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों हिंदू देवी देवताओं के अपमान समेत जबरन धर्म परिवर्तन जैसे आरोप हैं। 

कतर के सरकारी स्पोर्ट्स चैनल अल्कास के टेलीविजन प्रस्तोता अल्हाजरी ने ट्वीट किया, "शेख जाकिर नाइक विश्व कप के दौरान कतर में हैं और पूरे विश्व कप के दौरान कई धार्मिक व्याख्यान देंगे।" दरअसल जाकिर नाइक भारत में 1990 के दशक से ही अपनी धार्मिक शिक्षाओं को लेकर सुर्खियों में आ गया था। साल 2000 की शुरुआत में उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें जाकिर नाइक ने कई आपत्तिजनक भाषण दिए। 

ये भी पढ़ें:- अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू... 19 लोगों को मिली कोड़े मारने की सजा