राजा सुहेलदेव से है बहराइच की पहचान: मुकुट बिहारी

वीर शिरोमणि महाराज सुहेलदेव के नाम से जाना जाएगा विश्वकर्मा तिराहा

राजा सुहेलदेव से है बहराइच की पहचान: मुकुट बिहारी

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ गोंडा मार्ग पर स्थित विश्वकर्मा तिराहा पर वीर शिरोमणि महाराज सुहेलदेव  द्वार बनाया गया है। द्वार बनाए जाने पर पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का स्थानीय लोगों ने स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर सम्मान किया।

लखनऊ गोंडा मार्ग निकट जरवल रोड थाने के पास विश्वकर्मा तिराहे पर सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को हुआ। पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा तथा बायोवृद्ध हीरालाल विश्वकर्मा को कार्यक्रम आयोजक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव प्रधान प्रतिनिधि मनोज राव ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लोकतंत्र सेनानी भाजपा नेता प्रमोद कुमार गुप्ता का भी सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जयसवाल तथा कार्यक्रम अध्यक्षता पवन कुमार वर्मा ने की। पूर्व मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए  कहा कि  द्वार बनाने को तो हम जानते हैं बहराइच की सीमा घाघरा घाट के बाद लोग प्रवेश करें तो जरवल रोड ही पहुंचते ही राजा सुहेलदेव की ऐतिहासिक चर्चा हो। हम जानते हैं बहराइच की पहचान राजा सुहेलदेव के रूप में है। जिनके नाम पर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार ने पर्यटन स्थल बना दिया है बहुत सारे काम कर दिया है। बड़ी मूर्ति लग गई है किसी भी आक्रमण से उसे लड़ने के लिए सबसे मादा होना चाहिए। 

सुहेलदेव  ने सेना मेअपने गांव की छोटे छोटे लोगों को जोड़ा अद्भुत क्षमता के धनी सुहेलदेव थे  इसलिए उनको बहराइच स्मरण करता है बहराइच प्रवेश करें और इस गेट को लोग देखें तो याद करें। इस अवसर पर जरवल मंडल अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश अवस्थी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज राव रामसूरत पांडे पूर्व प्रधान अजय वर्मा दुखहरण यादव अजय अग्रवाल श्री किशन विश्वकर्मा कैलाश विश्वकर्मा मुकेश जयसवाल उदयराज  अर्जितराव मोनू मिश्रा बदलू प्रदीप कुमार राव आदि लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा? कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  
Lucknow Cylinder blast: बारी-बारी से फटते रहे सिलेंडर, 250 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक, देखें Video