हल्द्वानी: मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराएं बीएलओ

हल्द्वानी: मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराएं बीएलओ

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को नैनीताल जनपद के सभी मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनसे मतदाता पहचान पत्र बनाने की अपील की है। 

डीएम गर्ब्याल ने कहा कि जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने का प्रतिशत काफी कम है। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र को निर्देश दिए कि सभी बीएलओ क्षेत्रों मे जाकर लोगों के मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराएं। इसके लिए लोगों को चुनाव आयोग की एप के बारे में बताया जाए ताकि आमजन भी स्वयं ही आधार से मतदाता पहचान पत्र लिंक कर सकें। 

उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले में ऐसे नए मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने को प्रारूप-6 पर आवेदन कर सकते हैं। नया मतदाता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है। डीएम गर्ब्याल ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा-14 में संशोधन और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 में संशोधन के मुताबिक चार अर्हता तिथियों आगामी वर्ष 2023 में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि नवंबर तक मिलने वाले सभी आवेदनों का तत्काल निस्तारण कर नियमानुसार मतदाता पहचान पत्र वितरित किया जाए। नवंबर का कोई भी पुराने प्रारूप आवेदन लंबित नहीं रहने चाहिए।