राहुल गांधी के खिलाफ होगी शिकायत दर्ज, विवादित बयान पर बोले सावरकर के पोते
नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस जोरो से लगी हुई है। राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही भारत जोड़ो यात्रा जहा जहां जा रही है वहां की स्थानीय सरकार पर जमकर बयानबाजी हो रही है। फिलहाल में ही दिए राहुल गांधी के द्वारा सावरकर को लेकर दिए एक विवाविद बयान से सावरकर के पोते रंजीत सावरकर नाराज हो गए हैं।
सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा - सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं।
— Congress (@INCIndia) November 17, 2022
- श्री @rahulgandhi pic.twitter.com/1sKszyDXR0
राहुल गांधी के बयान पर रंजीत सावरकर ने कहा कि उनके खिलाफ शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएंगे। आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी राहुल गांधी ने विवादित बयान दिए हैं। इसके लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड: 'फूड ब्लॉगर' से 'बर्बर हत्यारा' बना आफताब, Reel और Real लाइफ का डेडली कॉम्बिनेशन