अयोध्या : डोसा ठीक नहीं बना, यह सुनते ही दुकानदार ने दंपति को पीटा

दर्शन के बाद बेनीगंज में डोसा खाने पहुंचे थे, मारपीट में चेन गायब

अयोध्या : डोसा ठीक नहीं बना, यह सुनते ही दुकानदार ने दंपति को पीटा

अमृत विचार, अयोध्या। रामनगरी में दर्शन-पूजन के बाद डोसा खाने नगर कोतवाली के बेनीगंज में पहुंचे एक दंपति की दुकानदार ने अपने साथियों के साथ पिटाई कर दी। इस दौरान पत्नी की लगभग 1.30 लाख की चेन भी गायब हो गई। विवाद डोसा की गुणवत्ता की शिकायत पर हुआ। 

पीड़ित पड़ोसी जनपद गोंडा के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित आईटीआई फैक्टरी निवासी राजू सिंह उर्फ रवि पुत्र स्व. मोतीराम का कहना है कि हनुमानगढ़ी दर्शन-पूजन के बाद वह अपनी पत्नी के साथ बेनीगंज डोसा खाने गए थे। डोसे की क्वालिटी खराब थी।

जिसको लेकर उन्होंने विरोध किया और पैसा देने से इनकार कर दिया, इस पर दुकानदार पवन वर्मा ने अपने 7-8 कर्मियों के साथ मिलकर सरिये व हाथ-लात से मारा। पत्नी के गले से कीमती चेन भी गायब हो गई। पुलिस ने प्रकरण में बलवा, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी की धारा में केस पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।

ताजा समाचार