अलीगढ़: गैस रिसाव कांड में फैक्ट्री पर होगी कार्रवाई, जांच रिपोर्ट के बाद दिए गए कार्रवाई के निर्देश
.jpg)
अलीगढ़, अमृत विचार। जिले में अब अमोनिया गैस रिसाव कांड के मामले में अलदुआ मीट फैक्टरी पर शिकंजा कसा जाएगा। शासन ने जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद अब कमिश्नर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि 29 सितंबर को थाना रोरावर क्षेत्र में आने वाली अलदुआ मीट फैक्टरी की पैकेजिंग यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था। गैस रिसाव से 50 से अधिक महिला कर्मी बेहोश हुईं थी।
इस मामले में फैक्टरी संचालक हाजी जहीर, कंपनी के एचआर, मैनेजर समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। शासन स्तर से भी इस प्रकरण में जांच कराई गई थी। जांच में सामने आया था कि हैजार्ड्स यूनिट के दायरे में आने वाली मीट फैक्ट्री में नाबालिगों से भी काम लिया जा रहा था।
कमिश्नर की अध्यक्षता में जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। अब शासन के विशेष सचिव राजेश कुमार राय ने जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद फैक्टरी पर शिकंजा कसने के निर्देश जारी किए हैं। साफ किया गया है कि मुकदमों में वांछित चल रहे अवशेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी तत्काल सुनिश्चित कराई जाए।