EVM निजी गाड़ी में ले जाने पर किया कांग्रेसियों का हंगामा, पोलिंग पार्टी निलंबित

EVM निजी गाड़ी में ले जाने पर किया कांग्रेसियों का हंगामा, पोलिंग पार्टी निलंबित

शिमला। निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर-49 पोलिंग बूथ की ईवीएम मशीनों को मतदान उपरांत एक निजी वाहन में स्ट्रांग रूम तक ले जाने पर पोलिंग पार्टी को निलम्बित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोककर हंगामा कर दिया था। शनिवार को हुये मतदान के बाद एक निजी कार से ईवीएम बरामद होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया था। कांग्रेस समर्थकों ने पहले कार का घेराव कर नारेबाजी की और बाद में स्थानीय पुलिस थाने के समक्ष धरना दिया।

रामपुर बुशहर से कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नंद लाल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया। प्रदेश कांग्रेस लीगल प्रकोष्ठ ने निर्वाचन आयोग और पुलिस से शिकायत कर मामले में कार्रवाई और जांच की मांग की।

रामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार और ईवीएम मशीनें कब्जे में ले लीं। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया। समूचे घटनाक्रम पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रामपुर विधानसभा हल्के के मतदान अधिकारी एवं एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने सम्बंधित पोलिंग पार्टी के छह कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया है।

ये भी पढ़ें - बक्सर: नितिन गडकरी करेंगे एनएच-84 को लोकार्पण, लेंगे केरल के राज्यपाल के साथ संतों का आशीर्वाद