खुदकुशी : युवक ने फंदा लगाकर जान दी 

खुदकुशी : युवक ने फंदा लगाकर जान दी 

अमृत विचार, इटावा। ‌एकता कॉलोनी में शनिवार रात युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फ्रेंड्स कॉलोनी थानाक्षेत्र की एकता कॉलोनी निवासी कुलदीप दुबे ने बताया कि शनिवार शाम बजे पुत्र शिवम दुबे (28) घर आया और सीधे अपने कमरे में चला गया। इस दौरान वह कुछ परेशान था। थोड़ी देर बाद खाना खाने के लिए नीचे आवाज दी, लेकिन उसने कुछ जवाब नहीं दिया।

कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद था। खिड़की से झांक कर देखा तो बेटे का शव पंखे से कपड़े के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन पुलिस और पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी।  फ्रेंड्स कॉलोनी ‌थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर फंदा काट कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि शिवम की पत्नी दो साल से मायके पर रह रही है। दोनों के बीच बातचीत भी बंद थी। पिता ने आत्महत्या से पहले पत्नी से बात करने की जानकारी दी थी। युवक के फोन की जांच की गई है, जिसमें पत्नी से कोई बातचीत का प्रमाण नहीं मिला। फिलहाल जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

IPL 2025 : कुलदीप यादव बोले-केकेआर में रहते हुए मैंने सुनील नारायण से बहुत कुछ सीखा 
IIT Kanpur को मिला नेशनल इलेक्चुअल अवॉर्ड; प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल बोले- हम सभी के लिए यह गर्व की बात...
लखीमपुर खीरी: गेहूं खरीद की शुरुआत, दो केंद्रों पर 115 क्विंटल गेहूं की हुई बिक्री
महाराष्ट्र: बीड में मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों से विस्फोट, कोई हताहत नहीं, दो लोगों को पकड़ा गया
बरेली वाले मौलाना की नसीहत...न तो सड़क पर नमाज पढ़ें, न हाथ पर बांधें काली पट्टी
कानपुर में मरियमपुर-सचान चौराहा तक थ्री लेन फ्लाईओवर; पहले चार लेन का फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था...