लखनऊ: मदरसा में नौकरी देने के नाम पर 17 लाख की ठगी, न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज

लखनऊ: मदरसा में नौकरी देने के नाम पर 17 लाख की ठगी, न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज

अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। मदरसा में नौकरी देने के नाम पर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि संचालक ने नौकरी देने का दावा करते हुए ठगी की है।

सिद्धार्थनगर निवासी मोहम्मद इस्माइल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जवाहर भवन में उनकी मुलाकात मोहम्मद मुहरिन खान से हुई थी। जो सिद्धार्थनगर में मदरसा अरबिया हश्मतिया मेराजुल उलूम का प्रबंधक होने का दावा करता था। मुहरिन ने उसे अपने मदरसे में नौकरी देने का झांसा देते हुए 17 लाख रुपये लिए। 

लेकिन, नियुक्ति पत्र नहीं दिया। इस्माइल ने आरोपी से रुपये लौटाने के लिए कहा तो जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी। सुनवाई नहीं होने पर न्यायालय में अर्जी दायर की। जहां से आदेश के बाद इस्माइल की तहरीर पर मोहम्मद मुहरिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।