बरेली: स्कूल बताकर घर से निकली छात्रा का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

बरेली: स्कूल बताकर घर से निकली छात्रा का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

सीबीगंज थाना क्षेत्र के  गांव के पास  रेलवे ट्रैक पर एक किसोरी का शव पड़ा मिला। जिसकी सिनाख्त थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव खंडआ की रहने वाली 15 वर्षीय पूजा गंगवार के रूप में हुई।

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज थाना क्षेत्र के  गांव के पास  रेलवे ट्रैक पर एक किसोरी का शव पड़ा मिला। जिसकी सिनाख्त थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव खंडआ की रहने वाली 15 वर्षीय पूजा गंगवार के रूप में हुई। किसोरी की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।   

ये भी पढ़ें:-बरेली: कुतुबखाना फ्लाईओवर की खोदाई में निकला गहरा कुआं, देखने वालों का लगा मजमा

स्कूल जाने की बात कह घर से निकली थी छात्रा
मृतका पूजा गंगवार की मां ने बताया कि  बीते शुक्रवार की सुबह वह जीजीआईसी स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जब देर रात घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने छानबीन शुरू कर दी जिसके बाद फोन द्वारा परिवार के लोगों को पता लगा कि सीबीगंज के पस्तौर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। जब परिवार के लोगों ने जाकर देखा तो वह पूजा शव था। वहीं बेटी का शव देख मां का रो- रो कर बुरा हाल हो गया।

11 वीं की छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत
 ट्रेन से कटने वाली लड़की की शिनाख्त 11 वी की छात्रा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह घर से स्कूल पढने गई थी। जिसके बाद उसकी सहेली स्कूल से अपने साथ उसे कहीं ले गई थी। उन्हेने बताया कि बेटी ट्रेन से कटी या उसने सुसाइड किया है। इसकी कोई जानकारी नहीं है। घटना के बाद से उसकी सहेली का फोन बंद जा रहा है।

परिजनों ने लगाया सहेली पर गंभीर आरोप
एक दिन पहले सीबीगंज में पस्तौर फाटक के पास एक छात्रा का शव मिला था। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात में पंचायतनामा भरने केबाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार सुबह मृतका के घर वालों ने मृतका की पहचान पूजा गंगावार के रूप में की है। मृतका के पिता अनिल गंगवार ने बताया कि उनकी बेटी जीजीआईसी में कक्षा 11वीं की छात्रा है। वह शुक्रवार की सुबह स्कूल गई थी। इसके बाद टीचर ने उन्हे फोन कर बताया कि पूजा को उसकी सहली राखी अपने साथ ले गई है। परिजनों ने राखी से संपर्क किया। तो उसने फोन नहीं उठाया। कई बार फोन करने पर उसने फोन उठाकर बताया कि वह पूजा को स्कूल से अपने घर लाई थी। थोड़ी देर बाद रुककर वह वहां से चली गई थी। परिजनों ने सहेली पर आरोप लगाकर जीआरपी थाने में शिकायत की दी है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़, जिला अस्पताल के कर्मचारियों की शह पर चल रहा खेल