बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब लूनी स्टेशन पर रुकेगी काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस
By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा 15014/15013 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस का लूनी स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर छह माह के लिए 02 मिनट का ठहराव दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अंडर पास निर्माण के लिए अड़चनें हुईं दूर, रेलवे ने नगर निगम को भेजा एस्टीमेट
लिहाजा काठगोदाम से 10 नवम्बर से चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस 16.03 बजे लूनी स्टेशन पहुंचकर 16.05 बजे प्रस्थान कर रही है। इसी प्रकार जैसलमेर से 11 नवम्बर को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस 09.00 बजे लूनी स्टेशन पहुंचकर 09.02 बजे चलेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: लाइट मेट्रो के डीपीआर के लिए अगले सप्ताह होगी बैठक, कमिश्नर देखेंगी प्रोजेक्ट