अयोध्या: देने पहुंचे थे मुआवजे का न्योता, मिला प्रतिरोध, जानें पूरा मामला

सआदतगंज से अयोध्या के नया घाट तक चौड़ीकरण का मामला

अयोध्या: देने पहुंचे थे मुआवजे का न्योता, मिला प्रतिरोध, जानें पूरा मामला

अमृत विचार, अयोध्या। शहर के सआदतगंज से अयोध्या के नया घाट तक चौड़ीकरण कर बनने वाले राम पथ को लेकर अवर अभियंता और लेखपालों की टीम गठित होने बाद शुक्रवार को अधिकारी मुआवजे का न्योता देने निकले। हालांकि पहले दिन ही टीम को अधिग्रहण से प्रभावित लोगों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। प्रभावितों की मांग रही की सर्किल रेट को बढ़ाया जाए।
    
सआदतगंज वाया नियावां, रिकाबगंज से नया घाट तक शासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने चौड़ीकरण की योजना बनाई है। रामपथ के नाम से इस मार्ग का निर्माण होना है। अधिग्रहण के दायरे में आए भवनों और दुकानों के ध्वस्तीकरण का एक करोड़ 90 लाख रुपये का टेंडर करने के बाद प्रशासन ने मुआवजा वितरण और बैनामा में सहयोग के लिए गुरुवार को अवर अभियंताओं तथा लेखपालों की 3 टीम बनाई थी।

शुक्रवार को एसडीएम सदर और तहसीलदार टीम के साथ रिकब्गंज- नियावा रोड़ पर हिना कम्प्लेक्स के पास के दुकानदारों और भवन स्वामियों को यह बताने पहुंचे थे कि आप लोग आकर मुआवजा ले लें और जमीन का बैनामा कर दें। टीम को देख क्षेत्र के निवासी एकत्र हो गए और प्रक्रिया का विरोध शुरू कर दिया।

प्रभावितों मोहम्मद नफीस मोहम्मद शकील फैसल अमित चौरसिया मोहम्मद जावेद नसीम आरपी सिंह आतिफ काशीपुर आशीष गुप्ता आदि का कहना था कि सर्किल रेट काफी कम है इस रेट पर वह लोग अपनी संपत्ति का बैनामा नहीं करेंगे। मांग उठाई की सर्किल रेट को बढ़ाकर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाए। लोगों को यह भी आरोप रहा कि 6 महीने से रोज नपाई हो रही है कभी कुछ बताया जा रहा है तो कभी कुछ।

इस बाबत एसडीएम सदर प्रशिक्षु आईएएस विशाल कुमार का कहना है कि सर्किल रेट पहले से तय है। सर्वे भी हो चुका है। मीजरमेंट को लेकर किसी को समस्या है तो अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। अभी शुरुआत की गई है जिस तरह योजना आगे बढ़ेगी संबंधित क्षेत्र के लोगों को अपने-अपने का कागजात जमा करवा मुआवजा लेकर अधिग्रहित क्षेत्र का बैनामा करने को कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि सहयोग के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।

भक्ति मार्ग पर 2 दिन में दुकान खाली करने का अल्टीमेटम
अयोध्या के श्रृंगारहॉट से राम गुलेला मार्ग पर स्थित दुकानों को 2 दिन के भीतर खाली करने का अल्टीमेटम आज भी जिला प्रशासन की ओर से निकास मार्ग पर दिया गया है। भक्ति पथ के नाम से बनने वाले इस मार्ग पर गोलइया और न्यू मार्केट की दुकानों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कराया जा चुका है।

अल्टीमेटम को लेकर राम गुलेला मार्ग स्थित 16 दुकानों के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर विरोध कर रहे हैं। भक्ति मार्ग चौड़ीकरण से इस क्षेत्र में कुल 36 दुकानें प्रभावित हो रही हैं। प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि सिविल कोर्ट में स्थगन आदेश जारी कर रखा है वही प्रशासन का कहना है कि संबंधित पक्ष को मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है।

दुकानदारों में यदि खुद कब्जा नहीं हटाया तो प्रशासन कब्जे को हटवाएगा। एडीएम प्रशासन अमित सिंह का कहना है कि प्रशासन हमेशा व्यापारियों और निवासियों की जायज मांग सुनने और उस पर गौर करने को तैयार है। इसीलिए बार-बार सभी से कब्जा खाली करने को कहा जा रहा है।