Video: रेल की पटरी के नीचे से निकल रहा था शख्स, अचानक चल दी ट्रेन, और फिर...
17 सेकंड के इस वीडियो में आप देख दंग रह जाएंगे।

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो डरावने होते हैं तो कुछ हसाने वाले होते हैं।
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो डरावने होते हैं तो कुछ हसाने वाले होते हैं। हालांकि आज के दौर में लोग बहुत जल्दी में रहते हैं। उन्हें इतनी जल्दी रहती है कि 5 मिनट बचाने के चक्कर में वो अपनी जान पर खेल जाते हैं। फिर चाहे सिग्नल हो या फिर रेलवे क्रॉसिंग, उसे पार करने के लिए लोग नियमों को भी ताक पर रख देते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: विदेशी छोरी को हुआ पंजाबी मुस्टंडे से प्यार, फिर बन गए जीवनसाथी, ऐसे परवान चढ़ी आशिकी
इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स पटरी पर खड़ी ट्रेन के नीचे से निकलने की कोशिश कर रहा है। तभी अचानक ट्रेन चल पड़ती है। लेकिन वह शख्स पटरी के बीचों-बीच लेट जाता है। जिसके कारण उसकी जान बच जाती है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है।
शख्स एक नंबर से दूसरे नंबर प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी के नीचे से निकलने ही वाला था तभी गाड़ी चल पड़ी. शख्स तो बाल-बाल बच गया लेकिन शॉर्टकट के चक्कर में जान भी जा सकती थी. वीडियो- भागलपुर के कहलगांव स्टेशन का है.... वायरल वीडियो @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @rpfnr_ @RailwaySeva pic.twitter.com/CWLOV8rJUM
— अंकित राजगढ़िया🇮🇳 (@ankit_rajgaria1) November 10, 2022
17 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ट्रेन की पटरी लेटा है, और आस-पास मौजूद लोग चिल्ला-चिल्लाकर उसे पटरी पर लेटे रहने को कह रहे हैं। शख्स पेट के बल पटरी पर लेटा रहता है। जब पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से निकल जाती है तब लोग उससे कहते हैं कि अब उठ जाओ। उसकी किस्मत इतनी अच्छी थी कि इस हादसे में उसे एक खरोंच तक नहीं आई। ट्रेन जाते ही वो तुंरत झटके से उठकर खड़ा हुआ और वहां से चल दिया। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और वीडियो वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें- जर्मनी से आई बहू... माथे में सिंदूर लगाए गांव के खेतों में बो रही प्याज, देखें Video