‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर आउट, इस दिन OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म होगी रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर रिलीज हो गया है। मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ 02 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान शूट किया था। ये भी पढ़ें:-एकता और रिया कपूर फिल्म ‘द क्रू’ …
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर रिलीज हो गया है। मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ 02 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मधुर भंडारकर ने इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान शूट किया था।
ये भी पढ़ें:-एकता और रिया कपूर फिल्म ‘द क्रू’ को रही प्रोड्यूस, ये दिग्गज अभिनेत्रियां एक साथ आएंगी नजर
इस फिल्म में 4 मुख्य किरदारों की अलग-अलग कहानी के जरिए भारत में कोरोना महामारी के दौरान लगे पहले लॉकडाउन की कहानी को बयां किया गया है। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का टीजर मधुर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। मधुर भंडारकर के साथ अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित इंडिया लॉकडाउन’ उन अलग-अलग व्यक्तियों के जीवन की पड़ताल करती है, जो कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन मे एक अनपेक्षित नाटकीय स्थिति में फंस गए है।
The tragedy you know, the untold stories you don't!#IndiaLockdown teaser, premieres 2nd Dec only on #ZEE5 ? @jayantilalgada @PenMovies @ZEE5India @prateikbabbar @SaieTamhankar @shweta_official @AahanaKumra @pjmotionpicture @itsmeamitjoshi @i_aradhana_ @ZEE5Global pic.twitter.com/g5LxbcEYoT
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 8, 2022
यह फिल्म डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) द्वारा प्रस्तुत और भंडारकर एंटरटेनमेंट, प्रणव जैन, धवल जयंतीलाल गड़ा और अक्षय जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित है। फिल्म इंडिया लॉकडाउन में प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, साई तम्हंकर, अहाना कुमरा, जरीन शिहाब, आयशा ऐमान, सात्विक भाटिया और सानंद वर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:-अमिताभ ने दर्शकों को सिनेमाघर में ‘उंचाई’ देखने की अपील की, इस दिन होगी रिलीज