लखनऊ: राजधानी की हवा में नहीं हो रहा सुधार, लगातार बढ़ रहा प्रदूषण

लखनऊ। राजधानी की हवा आजकल सांस लेने लायक नहीं रही। रोजाना बढ़ता वायु प्रदूषण आम जनमानस को बीमार कर रहा है। ऐसे में लोगों को मास्क पहन के बाहर जाने और प्रदूषण वाले इलाके से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। मंगलवार को इन इलाकों में प्रदूषण का हाल रहा चिंताजनक रहा। प्रदूषण …
लखनऊ। राजधानी की हवा आजकल सांस लेने लायक नहीं रही। रोजाना बढ़ता वायु प्रदूषण आम जनमानस को बीमार कर रहा है। ऐसे में लोगों को मास्क पहन के बाहर जाने और प्रदूषण वाले इलाके से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। मंगलवार को इन इलाकों में प्रदूषण का हाल रहा चिंताजनक रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार रात आठ बजे तक तालकटोरा इलाके की हवा सबसे ज्यादा जहरीली पाई गई।
इंडेक्स के यहां की एयर क्वालिटी 170 पाई गई। वहीं सबसे राहत भरी हवा पिकनिक स्पॉट इलाके की दर्ज की गई जिसकी एयर क्वालिटी 151 रही। इसके साथ ही चारबाग 166, निशातगंज में 156 एयर क्वालिटी दर्ज की गई। इसके अलावा लालबाग की हवा भी सांस लेने के लिए राहत देने वाली नहीं है। वहां का एयर क्वालिटी 162 दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें:-उप्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किए दीवाली पर पटाखों के प्रयोग को लेकर निर्देश