लखनऊ: राजधानी की हवा में नहीं हो रहा सुधार, लगातार बढ़ रहा प्रदूषण

लखनऊ: राजधानी की हवा में नहीं हो रहा सुधार, लगातार बढ़ रहा प्रदूषण

लखनऊ। राजधानी की हवा आजकल सांस लेने लायक नहीं रही। रोजाना बढ़ता वायु प्रदूषण आम जनमानस को बीमार कर रहा है। ऐसे में लोगों को मास्क पहन के बाहर जाने और प्रदूषण वाले इलाके से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। मंगलवार को इन इलाकों में प्रदूषण का हाल रहा चिंताजनक रहा। प्रदूषण …

लखनऊ। राजधानी की हवा आजकल सांस लेने लायक नहीं रही। रोजाना बढ़ता वायु प्रदूषण आम जनमानस को बीमार कर रहा है। ऐसे में लोगों को मास्क पहन के बाहर जाने और प्रदूषण वाले इलाके से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। मंगलवार को इन इलाकों में प्रदूषण का हाल रहा चिंताजनक रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार रात आठ बजे तक तालकटोरा इलाके की हवा सबसे ज्यादा जहरीली पाई गई।

इंडेक्स के यहां की एयर क्वालिटी 170 पाई गई। वहीं सबसे राहत भरी हवा पिकनिक स्पॉट इलाके की दर्ज की गई जिसकी एयर क्वालिटी 151 रही। इसके साथ ही चारबाग 166, निशातगंज में 156 एयर क्वालिटी दर्ज की गई। इसके अलावा लालबाग की हवा भी सांस लेने के लिए राहत देने वाली नहीं है। वहां का एयर क्वालिटी 162 दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें:-उप्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किए दीवाली पर पटाखों के प्रयोग को लेकर निर्देश

ताजा समाचार

कानपुर में कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी से ससुराल में हैवानियत; हनीमून में नशे की दवा दी, कई-कई दिनों तक भूखा रखा
निवेशकों के डूबे 19 लाख करोड़, सिलेंडर हुआ महंगा, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा- सब ठीक है...
मंदिर का ‘शुद्धिकरण' दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक, बोली कांग्रेस- माफी मांगे भाजपा 
24 को शहर आ सकते PM नरेंद्र मोदी; मेट्रो के दूसरे फेज में चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं...
लखनऊ: दहेज लोभियों ने ली नवविवाहिता की जान, पिता का आरोप- मेरी बेटी की पीट-पीटकर की गई हत्या
पीलीभीत: एक रुपये का छोटा सिक्का, दस रुपये का बिना आर वाला सिक्का न लेना दंडनीय अपराध