रायबरेली: फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों में मचा कोहराम

रायबरेली। एक विवाहिता का शव उसके घर में फंदे पर लटकता हुआ मिला है। घटना के समय उसके कमरे में कोई नहीं था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। घटना सोमवार देर रात की है। बछरावां क्षेत्र के हरदोई ग्राम निवासिनी कोमल (22वर्ष) पत्नी आनंद कुमार ने छत …
रायबरेली। एक विवाहिता का शव उसके घर में फंदे पर लटकता हुआ मिला है। घटना के समय उसके कमरे में कोई नहीं था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। घटना सोमवार देर रात की है। बछरावां क्षेत्र के हरदोई ग्राम निवासिनी कोमल (22वर्ष) पत्नी आनंद कुमार ने छत में लगे छल्ले के सहारे सुतली की रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली।
घर के अंदर सो रही कोमल के बच्चे की रोने की आवाज सुनते परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो कोमल फांसी के फंदे से झूल रही थी। उसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। घटना के समय घर में मौजूद नहीं था। घर में उसके वृद्ध सास व ससुर मौजूद थे।, कोमल का विवाह 2 वर्ष हुआ था। उसको एक वर्ष का पुत्र भी है।
मृतका का मायका क्षेत्र के ग्राम सभा अघौरा में है। महिला द्वारा आत्महत्या करने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: गला दबाकर हुई थी विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा