उन्नाव : मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर रिश्वत, वीडियो वायरल

उन्नाव : मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर रिश्वत, वीडियो वायरल

अमृत विचार, उन्नाव। जिले का स्वास्थ्य महकमा हमेशा से चर्चा से रहा है। इसे दुरूस्त करने के दावे लगातार फेल होते दिखाई दे रहे हैं। एक ताजा मामला उन्नाव सीएमओ ऑफिस से फिर सामने आया है, जहां पर मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर वसूली की जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो …

अमृत विचार, उन्नाव। जिले का स्वास्थ्य महकमा हमेशा से चर्चा से रहा है। इसे दुरूस्त करने के दावे लगातार फेल होते दिखाई दे रहे हैं। एक ताजा मामला उन्नाव सीएमओ ऑफिस से फिर सामने आया है, जहां पर मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर वसूली की जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अमृत विचार वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल इन दिनों बीएड, बीटीसी सहित अन्य क्लास में एडमिशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट छात्रों से मांगा जा रहा हैं। सीएमओ कार्यालय उन्नाव में ये सर्टिफिकेट बन रहे है। जहां पैसों की उगाही की जा रही है। उमा शंकर दीक्षित जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय परिसर में इन दिनों मेडिकल सर्टिफिकेट छात्र-छात्रा बनवा रहे हैं।

पहले उनका डॉक्टरों के द्वारा जांच कर प्रक्रिया पूरी होती है। 3 दिन बाद उन्हीं छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट सीएमओ के दफ्तर में बने कमरा नंबर 8 से दिया जा रहा है। लेकिन यहां बैठे कर्मचारी छात्र-छात्राओं से पैसे उगाही करने के बाद उनको प्रमाण पत्र दे रहे हैं।

वीडियो में अभ्यर्थी कर्मचारी को पैसे देता दिख रहा

वायरल वीडियो में एक अभ्यर्थी अपनी पर्स से पैसे निकाल कर टेबल के इस पर बैठे कर्मी को पैसे देता साफ नजर आ रहा है। किसी छात्र ने पैसे लेने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हालांकि अमृत विचार इस वीडियो की पुष्टि नही करता है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि यहां के कर्मचारी बिना पैसे लिए कोई भी कार्य नहीं करते हैं। बीएड, बीटीसी में दाखिला कराने वाले छात्राओं को भी इधर-उधर चक्कर काटना पड़ रहा है। इस सम्बंध में सीएमओ सत्य प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है वीडियो की सत्यता की जांच कर संबंधित बाबू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- अमरोहा: जुआ खेलने का वीडियो वायरल करने वाले ने पुलिस पर पीटने का लगाया आरोप

ताजा समाचार