बहराइच : डे नाइट वालीबाल में बभनिया और परवानी गौडी की टीम ने जीता मैच

अमृत विचार, बहराइच। जिले के गंगापुर में स्थित जेएस एकेडमी स्कूल के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय डे नाइट वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से हुआ। पहले दिन पहले दिन बभनिया, परवानी गौडी समेत तीन टीमों ने जीत दर्ज किया। सात नवंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। मोतीपुर तहसील के ग्राम पंचायत गंगापुर …
अमृत विचार, बहराइच। जिले के गंगापुर में स्थित जेएस एकेडमी स्कूल के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय डे नाइट वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से हुआ। पहले दिन पहले दिन बभनिया, परवानी गौडी समेत तीन टीमों ने जीत दर्ज किया। सात नवंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
मोतीपुर तहसील के ग्राम पंचायत गंगापुर में स्थित जेएस एकेडमी स्कूल का 10वा स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद शाम को डे नाइट वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने किया।
विद्यालय के प्रबंधक प्रियेश कुमार ने बताया कि पहले दिन गंगापुर, सांगवा, सर्रा, मनगौढ़िया, कारीकोट, बभनिया, परवानी गौडी के बीच हुआ। जिसमें बभनिया और परवानी गौडी समेत तीन टीमों जीत दर्ज की।
प्रबंधक प्रियेश ने बताया कि सात नवंबर को दोपहर 12 बजे से रात तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें दिल्ली, मैनपुरी हास्टल, इंडियन आर्मी लखनऊ, सुल्तानपुर, बाराबंकी टिकरा, बरेली, फैजाबाद और नेपाल के काठमांडू की टीम हिस्सा लेगी। इस दौरान वेद प्रकाश मौर्य, राजेश भारती, मुन्ना, सतेंद्र भारती, राघवेंद्र यादव, सुग्रीव मौर्य समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बरेली: नेशनल दिव्यांग क्रिकेट की यूपी टीम में योगेश का चयन