पंतनगर: बयाने की दुगनी रकम मांगने व धमकाने का आरोप

पंतनगर: बयाने की दुगनी रकम मांगने व धमकाने का आरोप

पंतनगर, अमृत विचार। झूठ बोलकर प्रॉपर्टी डीलर ने प्लाट अधिक दाम पर बेच दिया। पता चलने पर प्लाट स्वामी ने बयाना वापस किया तो दुगनी रकम मांगने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पंतनगर निवासी सतीश चंद्र ने …

पंतनगर, अमृत विचार। झूठ बोलकर प्रॉपर्टी डीलर ने प्लाट अधिक दाम पर बेच दिया। पता चलने पर प्लाट स्वामी ने बयाना वापस किया तो दुगनी रकम मांगने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पंतनगर निवासी सतीश चंद्र ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में बताया था कि उसका आवासीय भूखंड ग्राम कीरतपुर में था। एलाइंस कॉलोनी निवासी हरपाल सिंह प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है। वह उसके पास आया और उसका भूखंड को बिकवाने की बात कही। जिसके बाद पश्चिमी बेस्ट राजीव कॉलोनी बिंदुखत्ता निवासी रवि को 6.20 लाख में बेचने का सौदा हुआ। इसके लिए 20 हजार का हरपाल सिंह ने बयाना भी दिलवाया। 12 फरवरी 2020 को इकरारनामा भी लिखा गया।

उसी दिन हरपाल सिंह ने उसके खाते में एक लाख रुपये और ट्रांसफर कर दिए। इस पर उसे उसकी नीयत पर शक हुआ और जानकारी ली तो पता चला कि उसने झूठ बोलकर उसके प्लाट को रवि को 9 लाख रुपये में बेच रहा है। इस पर उसने सौदा निरस्त करते हुए 1.40 लाख रुपये दे दिया। आरोप है कि अब प्रोपर्टी डीलर उससे तीन लाख रुपये और मांग रहा है। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पत्नी से हुआ विवाद तो ससुराल में ही युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Gorakhpur News | पत्नी-सास से तंग आकर गोरखपुर में मालती लॉन के मालिक ने दी जान, मां से मांगी माफी
शाहजहांपुर: सीएम योगी करेंगे हवाई पट्टी का निरीक्षण...डीएम ने तैयार किया व्यवस्थाओं का खाका
भारत में विकसित होगा स्वदेशी AI मॉड्यूल कृत्रिम मेधा मंच, आईटी मंत्री ने की सर्वम AI के चयन घोषणा 
Kailash Manasarovar Yatra: जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, सरकार ने किया एलान, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Chitrakoot; उत्तर पुस्तिकाओं में नोट ढूंढ़ने के मामले में चार परीक्षक निलंबित; दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी हुए सस्पेंड