उन्नाव : आर्मी के जवान की हार्ट अटैक से मौत, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

उन्नाव : आर्मी के जवान की हार्ट अटैक से मौत, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

अमृत विचार,उन्नाव। जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिनगर निवासी 38 वर्षीय आशीष कुमार दीक्षित इंडियन आर्मी में नायब सूबेदार के पद पर ऊधमपुर जम्मू-कश्मीर में तैनात थे । विगत 2 नवंबर को डुयूटी से लौटने के बाद रात में उन्हें हार्ट अटैक आया उपचार के लिए उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया …

अमृत विचार,उन्नाव। जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिनगर निवासी 38 वर्षीय आशीष कुमार दीक्षित इंडियन आर्मी में नायब सूबेदार के पद पर ऊधमपुर जम्मू-कश्मीर में तैनात थे । विगत 2 नवंबर को डुयूटी से लौटने के बाद रात में उन्हें हार्ट अटैक आया उपचार के लिए उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया , लेकिन 3 नवंबर की सुबह उनकी मौत हो गई।

शुक्रवार रात लगभग 12 बजे उनका शव गंगाघाट के ऋषिनगर स्थित घर पहुँचा । शव देख कर परिवार में कोहराम मच गया। वही आज सुबह सेना की यूनिट की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ गंगाघाट के पक्के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

आशीष के परिजनों और मित्रो में जहां शोक की लहर है वही आशीष के बहन कृतिका ने सेना के अफसरों का शव को ससमय भेजने और अविलंब कार्यवाही के लिए अभार प्रकट किया। आशीष अपने पीछे मां किरन ,भाई सतीश, बहन कृतिका , पत्नी शालिनी के साथ 2 बच्चे छोड़ गए।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज : समुद्र में डूबे नेवी जवान का घर पहुंचा शव

ताजा समाचार

Moradabad : बढ़ता तापमान बना रहा बीमार, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
कृपया ध्यान दें! विकासनगर, पुरनिया सहित शहर के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, चेक करें आपका क्षेत्र भी तो शामिल नहीं
Moradabad : मंडी समिति में आढ़तियों के समर्थन में धरने पर बैठे नगर विधायक रितेश गुप्ता, कहा- व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे
CRPF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए शाह, कहा- मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने में सीएपीएफ, सीआरपीएफ निभाएंगे अहम भूमिका
लोकबंधु में 45 बेड पर शुरू हुई भर्ती, गाइनी यूनिट की OT कराई गई शुरू
UEFA Champions League : रियाल मैड्रिड को हराकर आर्सेनल चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में