पलायन समस्या का समाधान नहीं, युवा खेती से जुड़ें : रामकेश

बांदा, अमृत विचार। तीन दिवसीय विशाल किसान मेला के दूसरे दिन बुंदेली किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर दिया गया। जल शक्ति राज्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में पलायन किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने किसानों, युवाओं और आम लोगों से खेती से जुड़ने का आह्वान किया। बुंदेलखंड में खेती के विकास …
बांदा, अमृत विचार। तीन दिवसीय विशाल किसान मेला के दूसरे दिन बुंदेली किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर दिया गया। जल शक्ति राज्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में पलायन किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने किसानों, युवाओं और आम लोगों से खेती से जुड़ने का आह्वान किया। बुंदेलखंड में खेती के विकास में विश्वविद्यालय द्वारा कराए जा रहे कार्यों के लिए कृषि वैज्ञानिकों की जमकर सराहना की।
तीन दिवसीय किसान मेला के दूसरे दिन शुक्रवार को आयोजित प्राकृतिक कृषि-वर्तमान परिदृश्य एवं रणनीतियां विषयक तकनीकी कार्यशाला का उद्घाटन जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने किया। उन्होंने कहा कि खेती में अभिरूचि तथा बुंदेलखण्ड में जलवायु परिवर्तन के कारण पलायन शुरू हुआ है। पलायन रोकने को मोदी-योगी सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है। प्राकृतिक खेती में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किया जा रहा कार्य काबिले तारीफ है।
ललितपुर, महोबा, झाँसी तथा चित्रकूट के किसान लगभग प्राकृतिक विधि से ही खेती कर रहें हैं। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.नरेंद्र प्रताप सिंह तथा निदेशक प्रसार डा.एनके बाजपेयी ने भी किसानों को खेती-किसानी के गुर सिखाए। मेला में आयोजित पशु प्रतियोगिता में विभिन्न नस्लों की बकरियां, बकरे, भेड़ एवं मुर्गे के साथ पालक शामिल हुए।
कृषि प्रसार विभाग के स्नात्कोत्तर छात्रों द्वारा बनाया गया सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। बकरी पालन कार्यशाला में केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मकदूम (मथुरा) द्वारा आयोजित किया गया। अपेडा महाप्रबंधक वीके विद्यार्थी ने जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक खेती पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से जंगलों, जानवरों एवं अन्य परिस्थितिक तंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है।
इस मौके पर डा.बीके गुप्ता, डा.आरके सिंह, डा.जगन्नाथ पाठक, डा.दिनेश शाह,डा.अमित सिंह, डा.अजय सिंह, डा.प्रिया अवस्थी, डा.अमित मिश्रा, डा.अमित सिंह, केएस तोमर, डा.महरूफ अहमद, प्रो.जीएस पवार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: आंखों में आंसू लिए इंसाफ की गुहार लगा रही नाबालिग, दबंग करते हैं छेड़छाड़