महाठग सुकेश के केस में नपे तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल!, बेनीवाल को मिली जिम्मेदारी

महाठग सुकेश के केस में नपे तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल!, बेनीवाल को मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली। जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा जेल में संरक्षण के ऐवज में 10 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के आरोप लगाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया। फिलहाल संदीप गोयल को पुलिस हेड क्वार्टर के साथ अटैच किया गया, जबकि स्पेशल सीपी संजय बेनीवाल …

नई दिल्ली। जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा जेल में संरक्षण के ऐवज में 10 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के आरोप लगाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया। फिलहाल संदीप गोयल को पुलिस हेड क्वार्टर के साथ अटैच किया गया, जबकि स्पेशल सीपी संजय बेनीवाल को तिहाड़ का नया डीजी बनाया गया। ये आदेश दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने जारी किए हैं। बता दें कि जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने संदीप गोयल पर डरा-धमकाकर पैसे वसूलने का आरोप लगाया है।

दरअसल महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक चिट्ठी दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को लिखी थी। इस चिट्ठी में उसने आप (आम आदमी पार्टी) के मंत्री सत्येंद्र जैन औऱ डीजी संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए। 200 करोड़ की ठगी के आरोप में सन 2017 से जेल में कैद सुकेश चंद्रशेखर की इस चिट्ठी ने मंत्री से लेकर अधिकारियों तक की नींद उड़ा दी है।

जानकारी के मुताबिक डीजी संदीप गोयल की देखरेख में महाठग सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में विलासितापूर्ण जीवन का आनंद ले रहा था। सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में 81 से ज्यादा जेल अधिकारी दिल्ली पुलिस की जांच के घेरे में हैं। आरोप है कि सुकेश उन्हें रिश्वत दे रहा था।

एलजी को लिखे अपने पत्र में सुकेश ने आरोप लगाया था कि 2017 में पार्टी सिंबल केस में उसकी गिरफ्तारी हुई थी, उस समय वह तिहाड़ जेल में बंद था। इसी दौरान उस समय केजरीवाल सरकार में जेल मंत्री रहे सत्येंद्र जैन कई बार आकर उससे मिले थे। मुलाकात के दौरान वह यही बात पूछते थे कि उसने जो पैसे आम आदमी पार्टी को दिए हैं, उसके बारे में जांच एजेंसी को तो नहीं बताया है।

2019 में फिर से जेल में सत्येंद्र जैन, उनके सचिव और उनके करीबी दोस्त सुशील ने मुझसे मुलाकात की। उन्होंने मुझे जेल में सुरक्षित रूप से रहने और यहां तक कि बुनियादी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए सुरक्षा राशि के रूप में हर महीने दो करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए कहा। साथ ही, उन्होंने मुझे डीजी जेल संदीप गोयल को 1.50 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए कहा. बताया गया कि डीजी उनका लॉयल एसोसिएट है।

केजरीवाल मसाज सेंटर’ के पूरी दिल्ली में लगे पोस्टर
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट को लेकर जबरदस्त राजनीति हो रही है। सत्येंद्र जैन पर ईडी ने आरोप लगाए हैं कि वह तिहाड़ जेल में रहते हुए जेल अधिकारियों की मिलीभगत से सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। अब इसी को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी को चौतरफा घेर रही है। बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली में कई जगह ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’ के पोस्चर चस्पा कराएं हैं।

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पोस्टर लगवा कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा है। बग्गा ने केजरीवाल मसाज सेंटर वाले पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में केजरीवाल की एडिट करके मसाज करते हुए फोटो लगाई गई है। साथ ही पोस्टर पर लिखा है, “तिहाड़ जेल की तर्ज पर पूरी दिल्ली में बनेंगे केजरीवाल मसाज सेंटर” साथ ही पोस्टर में लिखा है, दिल्ली सरकार पाप की सरकार।

वहीं इसको लेकर बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली भर में “केजरीवाल मसाज सेंटर” का वादा करने वाले पोस्टर दिखाई दिए। यदि AAP के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ में ऐसी विशेष सुविधाएं मिल सकती हैं, तो केजरीवाल को आम दिल्लीवासियों को सेवाएं क्यों नहीं देनी चाहिए?

सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रही मसाज : ED
बता दें कि ईडी ने कोर्ट में शिकायत दी थी कि सत्येंद्र जैन जेल के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इतना ही नहीं ईडी ने सत्येंद्र जैन को मिल रही विशेष सुविधाओं की सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट को दी थीं। ED ने शिकायत में कहा था कि जेल में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज जैसी तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। इतना ही नहीं प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, जेल सुपरिटेंडेंट हर रोज सत्येंद्र जैन से मुलाकात करते हैं ताकि सलाखों के पीछे मंत्री को कोई दिक्कत न हो। ईडी ने शिकायत में ये भी कहा कि जेल मैनुअल के खिलाफ सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन उनसे सेल में अक्सर मिलने आती हैं।

ये भी पढ़ें : तिहाड़ में सुरक्षा की कीमत 10 करोड़!, कॉनमैन सुकेश के लेटर बम पर सियासत तेज

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: भाजपा नगराध्यक्ष से मारपीट, पांच घंटे बाद भी नहीं हुई सुनवाई...थाना गेट पर धरना
Vodafone Idea Network Problem: Vi का नेटवर्क हुआ Restore, देर रात बड़े आउटेज से यूजर्स हुए परेशान  
Kanpur: 1.93 अरब के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी से शिलान्यास कराने की तैयारी में नगर निगम
IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शीर्ष स्थान के लिए मुकाबला, मिचेल स्टार्क-मोहम्मद सिराज पर होंगी नजरें
UP में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के दिए निर्देश
Belize Plane Hijack : पूर्व अमेरिकी सैन्यकर्मी ने बेलीज में छोटे विमान का किया अपहरण, यात्री की गोलीबारी में मारा गया