बरेली: GRP के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, तीन मोबाइल और लॉकेट बरामद कर भेजा जेल
बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने तीन एंड्रॉयड मोबाइल व एक मंगलसूत्र का लॉकेट बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा …
बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने तीन एंड्रॉयड मोबाइल व एक मंगलसूत्र का लॉकेट बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को जीआरपी पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें- बरेली: सूदखोर से परेशान महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
इस दौरान जंक्शन पर संदिग्ध युवक को पकड़ने पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल व एक मंगलसूत्र का लॉकेट बरामद हुआ। पुछताछ में युवक ने अपना नाम प्रेमपाल पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम गडौरा थाना उझानी जिला बदायूं बताया।
यह भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव के संबंध में आईएमसी प्रमुख की मौजूदगी में मीटिंग हुई संपन्न